रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण सत्र में शिरकत करने वाले हर नेता को पार्टी की तरफ से एक फोल्डर थमाया गया. इसमें एक डायरी थी, जिसके कवर पर लाल रंग में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो के साथ ऊपर केवल ‘इंदिरा’ लिखा है. डायरी पर इंदिरा गांधी की फोटो के नीचे जो लाइनें लिखी हैं उससे यूपी में कांग्रेस की भविष्य की रणनीति का इशारा होता है. यह लाइन है ‘जिंदगी में मौके आपके पास चलकर नहीं आते, बल्कि आपको उनका निर्माण करना होता है और आगे बढक़र उन मौकों को अपने हाथ में लेना पड़ता है.’
इस डायरी के साथ दो महत्वपूर्ण किताबें हर नेता के फोल्डर में डाली गई थी. ये किताबें हैं - ‘गंगो जमन के खिलाफ आरएसएस और भाजपा के लोग’ और ‘हम कांग्रेस के लोग : दुष्प्रचार और सच’. इन दोनों किताबों के ‘बैक कवर’ पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो के साथ इनके एक तरफ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की फोटो है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की फोटो है. फोटो के नीचे ‘छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी’ लिखा हुआ है.