दिल्ली चुनाव: 'गोली मारो...' नारे पर घिरे अनुराग ठाकुर, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में सोमवार को एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाकर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) मुसीबत में घिर गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उनके विवादित नारे लगवाने का संज्ञान लिया है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से रैली में अनुराग ठाकुर के विवादित नारे लगवाने की रिपोर्ट मांगी है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.