दावोस: धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार- ग्लोबल मंच पर जाकर भारत की इमेज बिगाड़ रहे कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दावोस में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने पलटवार किया है. प्रधान ने कहा कि एक राज्य का सीएम ग्लोबल मंच पर जाकर भारत की छवि बिगाड़ रहा है. कमलनाथ ने आजतक-इंडिया टुडे  से खास बातचीत में कहा था कि दावोस में इस बार हर कोई भारत की मंदी की बात कर रहा है.


क्या कहा था कमलनाथ ने


दावोस में विश्व आर्थ‍िक मंच की 50वीं सालाना बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे एमपी के सीएम कमलनाथ ने बुधवार को इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से खास बातचीत में कहा था, 'पिछले कई दशकों से मैं दावोस आता रहा हूं, लेकिन मैंने भारत की मंदी के बारे में इतनी चर्चा पहले कभी नहीं सुनी. मैं जिन लोगों से भी मिला सभी भारत की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ते सामाजिक असंतोष की बात कर रहे थे. इसके लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है.'


क्या एक सीएम को ऐसा करना चाहिए


उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वे ग्लोबल मंच पर भारत की छवि खराब कर रहे हैं. प्रधान ने कहा, 'एक राज्य के सीएम से यह अपेक्षा होती है कि वह वैश्विक मंच का इस्तेमाल राज्य में वैश्विक निवेशकों को आकर्ष‍ित करने के लिए करेगा. लेकिन यह स्तब्ध करने वाली बात है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावोस में WEF जैसे वैश्विक मंच का इस्तेमाल भारत की गलत छवि पेश करने के लिए कर रहे हैं.'