महाराजा सूरजमल फाउंडेशन जय जवान सोसायटी की आेर से रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम पर आयोजित नेचर रन-2019 मैराथन के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि महापौर विष्णु लाटा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बालिका वर्ग में खुशी मीणा व बालक वर्ग में मुकेश गुर्जर प्रथम स्थान पर रहे। सुमन चाैधरी व यशवंत कुमार दूसरे और विष्णु कुमावत तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान वार्ड-9 पार्षद दिनेश कावंट सहित कई लोग उपस्थित थे
मैराथन के विजेताओं को मिले पुरस्कार जयपुर | महाराजा सूरजमल फाउंडेशन जय जवान सोसायटी की से रविवार को